उत्तरकाशी: बुधवार को जिला प्रधान संगठन के अध्यक्ष और ग्राम प्रधान मनेरी प्रताप रावत के नेतृत्व में जिले के सभी छ: विकासखंड़ों के ग्राम प्रधानों ने मनरेगा के कार्यों का बहिष्कार किया. इस दौरान जिला मुख्यालय के विकास भवन में सीडीओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे. ग्राम प्रधानों ने कहा कि मनरेगा कार्यों में अधिक रायल्टी लेकर उन्हें ठगा जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी विभागों में रायल्टी 105 रुपये है, लेकिन मनरेगा के कार्यों में 154 रुपये रायल्टी ली जा रही है. जिसके चलते ग्राम सभाओं पर अधिक दबाव बन रहा है. आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक रायल्टी कम नहीं होती जब तक आंदोलन जारी रहेगा.
ग्राम प्रधानों का कहना है कि मनरेगा का कार्य किसी भी गांव के विकास की रीढ़ की हड्डी के समान है. लेकिन उसके बाद भी मनरेगा कार्यों में कई प्रकार की बाध्यताओं को थोप कर विकास कार्यों को बाधित किया जा रहा है. प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए प्रधानों ने कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.