उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निम में डिप्लोमा इन माउंटेरिंग एंड एलाइड स्पोर्टस का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण संपन्न - Diploma in Mountaineering and Allied Sports

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) में डिप्लोमा इन अकाउंटिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण संपन्न हो गया है. इस एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में विभिन्न जगहों से आए 40 प्रतिभागियों ने स्नो क्राफ्ट, आइस क्राफ्ट, मैप रीडिंग, नेविगेशन, क्रेवास क्रॉसिंग जैसे पर्वतारोहण के गुर सीखे.

uttarkashi
उत्तरकाशी

By

Published : Mar 26, 2022, 12:02 PM IST

उत्तरकाशी:युवाओं को साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में स्वरोजगार से जोड़ने की कवायद तेज है. जिसमें युवाओं को साहसिक गतिविधियों के गुर सिखाए जा रहे हैं. डिप्लोमा इन अकाउंटिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स (Diploma in Accounting and Allied Sports) का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में संपन्न हो गया है. पाठ्यक्रम का संचालन गार्डियन गिरीप्रेमी पर्वतारोहण संस्थान (Guardian Giripremi Institute of Mountaineering) व नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (Nehru Institute Of Mountaineering) ने संयुक्त रूप से किया. पाठ्यक्रम की संबद्धता सावित्रीबाई फुले विवि पुणे से है. प्रशिक्षण के बाद युवा इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं.

निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट (Principal Col Amit Bisht) ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पर्वतारोण के क्षेत्र में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स आगे चलकर देश दुनिया के पर्वतारोहियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने बताया कि पुणे की गार्डियन गिरिप्रेमी पर्वतारोहण संस्थान के सावित्री बाई विश्वविद्यालय के साथ मिलकर एक समझौते के बाद निम की ओर से यह डिप्लोमा प्रशिक्षण दिया गया.

तेखला स्थित रॉक क्लाइंबिंग एरिया में प्रशिक्षण 23 मार्च को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जो कि एक मार्च से शुरू हुआ था. इस एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में विभिन्न जगहों से आए 40 प्रतिभागियों ने स्नो क्राफ्ट, आइस क्राफ्ट, मैप रीडिंग, नेविगेशन, क्रेवास क्रॉसिंग जैसे पर्वतारोहण के गुर सीखे.
पढ़ें- सौरभ बहुगुणा के लिए राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाना सबसे बड़ी चुनौती, पिता और दादा रह चुके सीएम

भारतीय पर्वतारोहण संस्थान की अध्यक्ष डॉ. हर्षवन्ती बिष्ट ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही भविष्य में पर्वतारोहण के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को विकसित करने पर जोर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details