उत्तरकाशी: शासन ने नगर पंचायत पुरोला के अध्यक्ष पद को रिक्त घोषित कर दिया है. शासन की ओर से जिलाधिकरी की जांच और शहरी विकास निदेशालय की आख्या के आधार पर यह आदेश जारी किया है. नगरपंचायत अध्यक्ष के खिलाफ बोर्ड के चार सभासदों ने जिलाधिकारी से कोविड के दौरान वित्तीय अनिमितता सहित विभिन्न मदों में सरकारी धन के दुरूपयोग का आरोप लगाया था. उसके बाद शपथ पत्र के साथ लिखित शिकायत डीएम और शहरी विकास निदेशालय को दी थी.
नगर पंचायत पुरोला के वॉर्ड नंबर 1,2,3 और 6 के सभासदों भुवनेश, सुषमा चौहान सहित धनवीरी चौहान और विनोद नौडियाल ने अध्यक्ष हरिमोहन नेगी पर वित्तीय अनिमितताओं का आरोप लगाया था. साथ ही शपथ पत्र के साथ लिखित शिकायत डीएम और शहरी विकास निदेशालय को दी थी. सभासदों ने आरोप लगाया था कि नगर पंचायत अध्यक्ष हरि मोहन नेगी ने राज्य वित्त सहित 15 वें वित्त और अवस्थापना मदों में बिना सापेक्ष से अधिक भगुतान कर अपने चहेतों को फायदा दिलवाया. इसके साथ ही बोर्ड बैठक के प्रस्ताव में भी कटिंग कर छेड़छाड़ की गइ.
पढ़ें-हरिद्वार जिले के जल भराव वाले क्षेत्र आपदाग्रस्त घोषित, सीएम धामी ने दी सहमति
आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष ने कोविड काल में 26.25 लाख से अधिक के सामान को खरीदे गए. उसका भुगतान भी किया गया. जिसके कोई अभिलेख नहीं है. विद्युतीकरण के नाम पर लाखों की धनराशी का फर्जीवाड़ा किया गया. कोविड काल में पेट्रोल, डीजल अपने चहेतों के वाहनों में भरवाया गया. जिसका बिल नगर पंचायत के नाम पर चढ़ाया गया. इस संबध में जिलाधिकारी ने जांच कर जुलाई 2022 में रिपोर्ट शहरी विकास निदेशालय को भेजी.