उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चार धाम यात्रा होगी पॉलिथीन मुक्त, उत्तरकाशी डीएम ने खुद संभाला मोर्चा - uttarakhand

उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने चारधाम यात्रा में पॉलिथीन के इस्तेमाल पर बैन लगाने का निर्णय लिया है. जिसके लिए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने यमुनोत्री में सफाई अभियान चलाया.

पॉलिथीन मुक्त चारधाम यात्रा.

By

Published : May 3, 2019, 11:23 PM IST

उत्तरकाशी: जिला प्रशासन ने चारधाम यात्रा में पॉलिथीन के इस्तेमाल पर बैन लगाने का निर्णय लिया है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव जानकीचट्टी से तीन दिवसीय सफाई अभियान की शुरुआत की. आशीष चौहान ने खुद सफाई अभियान की कमान संभाली और जानकीचट्टी में जैविक-अजैविक कूड़ा उठाया. वहीं, डीएम आशीष चौहान ने कहा कि इस साल से उत्तरकाशी में चारधाम यात्रा को पॉलिथीन मुक्त बनाया जाएगा.

बता दें कि शुक्रवार को डीएम डॉ. आशीष चौहान प्रथम धाम यमुनोत्री में यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने जानकीचट्टी पहुंचे थे. जहां उन्होंने प्रशासनिक कर्मचारियों, स्थानीय व्यापारियों और यमुनोत्री धाम के पुरोहितों के साथ मिलकर जानकीचट्टी में सफाई अभियान चलाया. इस दौरान डीएम ने यमुनोत्री धाम के पुनर्निर्माण पर अधिकारियों से जानकारी ली और यात्रा से पहले सभी व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए.

पॉलिथीन मुक्त चारधाम यात्रा.

वहीं, डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि इस साल से उत्तरकाशी में चारधाम यात्रा को पॉलिथीन मुक्त बनाया जाएगा. यात्रा के सभी मुख्य पड़ावों पर यात्रियों और व्यापारियों सहित स्थानीय निवासियों को जागरूक किया जाएगा कि वे पॉलिथीन मुक्त धाम बनाने में सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details