उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: हर्षिल थाना मार्ग में जमी बर्फ को हटाने में जुटे पुलिसकर्मी - उत्तरकाशी हर्षिल घाटी में बर्फबारी समाचार

हर्षिल बाजार सहित आसपास के गांव में करीब 4 से 5 फीट बर्फ अभी भी जमा है. हर्षिल थाने का पैदल मार्ग पूरी तरह से बर्फ से ढका हुआ है. हालात ये हैं कि सभी मूलभूत सुविधाएं ध्वस्त हो चुकी हैं.

uttarkashi harshil valley snowfall updates , उत्तरकाशी में बर्फबारी न्यूज
उत्तरकाशी में बर्फबारी.

By

Published : Jan 10, 2020, 8:20 PM IST

उत्तरकाशी: विगत तीन दिनों से जनपद में लगातार हो रही बर्फबारी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. हालांकि, शुक्रवार को मौसम खुला, लेकिन मौसम खुलने के बाद भी स्थानीय लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, बात अगर हर्षिल घाटी की करें तो हर्षिल बाजार सहित आसपास के गांव में करीब 4 से 5 फीट बर्फ अभी भी जमा है.

उत्तरकाशी में बर्फबारी.

हर्षिल घाटी में जमी बर्फ से ग्रामीणों के साथ हर्षिल में तैनात सरकारी अमले के लिए भी परेशानी का सबब बन गई है. दुश्वारियों का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि हर्षिल थाने का पैदल मार्ग पूरी तरह से बर्फ से ढका हुआ है. बर्फबारी हल्की होते ही हर्षिल थाने में तैनात पुलिसकर्मी हाथों में गैंती और फावड़ा लेकर थाने के पैदल मार्ग को खोलने में जुट हुए हैं. करीब 4 से 5 फीट की बर्फ हटाकर पुलिस के जवानों ने पैदल मार्ग को आवाजाही के लिए सुचारू किया.

यह भी पढ़ें-पौड़ी: बारिश और बर्फबारी से कई मार्ग बाधित, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

पुलिसकर्मियों का कहना है कि पानी की आपूर्ति के लिए भी पुलिस जवानों को भागीरथी नदी का सहारा लेना पड़ रहा है. हालात ये है कि सभी मूलभूत सुविधाएं ध्वस्त हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details