उत्तरकाशी: विगत तीन दिनों से जनपद में लगातार हो रही बर्फबारी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. हालांकि, शुक्रवार को मौसम खुला, लेकिन मौसम खुलने के बाद भी स्थानीय लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, बात अगर हर्षिल घाटी की करें तो हर्षिल बाजार सहित आसपास के गांव में करीब 4 से 5 फीट बर्फ अभी भी जमा है.
हर्षिल घाटी में जमी बर्फ से ग्रामीणों के साथ हर्षिल में तैनात सरकारी अमले के लिए भी परेशानी का सबब बन गई है. दुश्वारियों का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि हर्षिल थाने का पैदल मार्ग पूरी तरह से बर्फ से ढका हुआ है. बर्फबारी हल्की होते ही हर्षिल थाने में तैनात पुलिसकर्मी हाथों में गैंती और फावड़ा लेकर थाने के पैदल मार्ग को खोलने में जुट हुए हैं. करीब 4 से 5 फीट की बर्फ हटाकर पुलिस के जवानों ने पैदल मार्ग को आवाजाही के लिए सुचारू किया.