उत्तरकाशीः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है, लेकिन कई लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है. उत्तरकाशी में अब पुलिस ड्रोन कैमरों से पैनी नजर रख रही है. इतना ही नहीं अब नगर समेत हाईवे से जुड़े ग्रामीण क्षेत्र भी तीसरी नजर की निगरानी में रहेंगे.
उत्तरकाशी पुलिस जिले में लॉकडाउन का पालन और स्थानीय लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें घरों में ही रहने की हिदायत दे रही है. साथ ही पुलिस जिला मुख्यालय के साथ तहसील मुख्यालयों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थानीय लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करवा रही है. वहीं, अब पुलिस तहसील मुख्यालयों में ड्रोन कैमरों से नजर रख रही है. जिससे नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो सके.