पुरोला:कोरोना काल में भी शराब का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, पुरोला पुलिस भी अवैध कारोबार को लेकर ऐक्शन में नजर आ रही है. पुरोला में नये थानाध्यक्ष के चार्ज लेते ही पुलिस टीम ऐक्शन में आ गई. बता दें नये थानाध्यक्ष के चार्ज संभालने के एक घंटे के अंदर ही एक बिस्तर भंडार में अवैध रूप से बिक्री के लिए रखी गई 5 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई. पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करने वाले को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया.
नगर पंचायत पुरोला के वार्ड-4 छाडा खड़ स्थित रावत बिस्तर भंडार में पुरोला पुलिस ने रात 9 बजे दुकान का शटर काटकर 5 पेटी अवैध रूप से रखी गई अंग्रेजी शराब बरामद की. साथ ही बिक्री करने वाले छाडा निवासी दिनेश रावत को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.