उत्तरकाशी:नगर मुख्यालय के गंगोरी क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों को एक व्यक्ति अस्सी गंगा नदी की तेज धारा में डूबता दिखा. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना गंगोरी पुलिस चौकी को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को रेस्क्यू कर निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
उत्तरकाशी: अस्सी गंगा में डूब रहे व्यक्ति को पुलिस ने बचाया - उत्तरकाशी अस्सी गंगा
गंगोरी क्षेत्र के लोगों की तत्परता से अस्सी गंगा में डूब रहे एक व्यक्ति की जान बच गई. व्यक्ति को बहता देख स्थानीय लोगों ने तत्काल ही इसकी सूचना गंगोरी पुलिस चौकी को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को रेस्क्यू किया.
![उत्तरकाशी: अस्सी गंगा में डूब रहे व्यक्ति को पुलिस ने बचाया Uttarkashi Latest News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8684357-thumbnail-3x2-yuk.jpg)
उत्तरकाशी लेटेस्ट न्यूज
अस्सी गंगा में डूब रहे व्यक्ति को पुलिस ने बचाया.
पढ़ें- भारत-चीन सीमा तनाव: उत्तरकाशी में एयरफोर्स के विमान कर रहे पेट्रोलिंग
व्यक्ति का नाम प्रेमलाल बहादुर है, जो गंगोरी से एक किलोमीटर दूरी पर चिंवा के आसपास से अचानक अस्सी गंगा नदी की तेज धारा में बह गया था. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को बचा लिया. नहीं तो अस्सी गंगा से वो भागीरथी गंगा पहुंचता तो डूब जाता.