उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मतदान कर्मी के लिए देवदूत बना कॉन्स्टेबल सुनील, बर्फ में फंंसे कर्मी को कंधे पर लादकर किया रेस्क्यू - उत्तरकाशी में मतदान कर्मी को बचाया

उत्तरकाशी पुलिस में तैनात कॉन्स्टेबल सुनील मैठाणी को एसपी प्रदीप कुमार राय से नकद राशि देकर सम्मानित किया है. सुनील मैठाणी को ये सम्मान उनकी बहादुरी और अदम्य साहस के लिए दिया गया है.

sunil maithani
सुनील मैठाणी

By

Published : Feb 10, 2022, 4:23 PM IST

उत्तरकाशी:उत्तराखंड की मित्र पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ ही मानवीय कार्यों में हाथ बांटने का काम कर रही है. उत्तरकाशी में तैनात कॉन्स्टेबल सुनील मैठाणी मतदान अधिकारी व सहायक अध्यापक प्रेम सिंह के लिए देवदूत बने हैं. जिस पर एसपी प्रदीप कुमार राय ने जवान को पांच हजार का नकद इनाम देकर सम्मानित किया है.

मामले के तहत, थाना मनेरी में नियुक्त कॉन्स्टेबल सुनील मैठाणी की पिछले 4 और 5 फरवरी को पोस्टल बैलेट में ड्यूटी लगी थी. 5 फरवरी को उनकी पोलिंग पार्टी पोस्टल मतदान करवाने के बाद उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के बर्फ से ढके सुदूरवर्ती बूथ ताल्लुका में थी. जहां से मतदान कराने के बाद वापल लौटते वक्त शाम 4 बजे पोलिंग पार्टी के मतदान अधिकारी प्रेम सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह रास्ते में पोलिंग पार्टी से बिछड़ गए.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में आश्रम की पार्किंग से अवैध शराब बरामद, कद्दावर नेता के PRO पर लगे आरोप

जानकारी के मुताबिक, प्रेम सिंह हृदय रोग के पीड़ित हैं. इसी कारण उनकी तबीयत बिगड़ी और वह बर्फीले रास्ते में ही फंस गए. प्रेम सिंह जहां फंसे थे वहां नेटवर्क की समस्या थी. इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस जवान सुनील मैठाणी को मिली तो वो पीठासीन अधिकारी से अनुमति लेकर प्रेम सिंह को बचाने के लिए निकल पड़े. रात के अंधेरे में मोबाइल के टॉर्च के साथ सुनील मैठाणी ने प्रेम सिंह को कंधे पर उठाकर रात करीब 10 बजे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. उसके बाद प्रेम सिंह को सकुशल उनके गंतव्य तक भेजा.

बता दें कि जान बचने के बाद प्रेम सिंह ने जवान सुनील मैठाणी का धन्यवाद किया और उनकी हौसला अफजाई के लिए पुलिस अधिकारियों को एक भावुक पत्र भी लिखा. जिसमें ये सब जानकारी दी. वहीं, एसपी पीके राय ने जवान सुनील मैठाणी की बहादुरी की सराहना करते हुए 5000 रुपये की नकद राशि देकर उनका सम्मान भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details