उत्तरकाशी: गुरुवार को भागीरथी नदी में पानी पीने गई एक गाय और बछड़ा के बीच टापू में फंस गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी के तेज बहाव के बीच दो घंटे रेस्क्यू कर गाय और बछड़े को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला. गाय और बछड़े को सुरक्षित बचाने पर ग्रामीणों ने हर्षिल पुलिस का धन्यवाद किया.
video: भागीरथी नदी के बीच टापू में फंसी गाय और बछड़े का पुलिस ने किया रेस्क्यू, ग्रामीणों ने जताया आभार
भागीरथी नदी में एक गाय अपने बछड़े के साथ पानी पीने गई थी. अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से दोनों नदी के बीच टापू में फंस गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी के तेज बहाव के बीच दो घंटे रेस्क्यू कर गाय और बछड़े को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला.
जानकारी के अनुसार रामप्यारी देवी निवासी झाला की गाय और बछड़ा पानी पीने भागीरथी नदी के किनारे गए थे. अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से गाय और बछड़ा नदी के बीच टापू में फंस गई. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे. लेकिन नदी के तेज बहाव को देखते हुए ग्रामीण गाय और बछड़े को निकालने का साहस नहीं जुटा पाएं. जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना हर्षिल थाने में दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस रस्सियों के सहारे नदी के तेज बहाव को पार कर टापू पर पहुंची. जहां से उन्होंने रस्सियों के सहारे गाय और बछड़े को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला.