उत्तरकाशी: भारत तिब्बत अंतरराष्ट्रीय सीमा की अंतिम थाने की हर्षिल पुलिस हमेशा से ही जनसरोकार से जुड़ी रहती है. बर्फबारी की विषम परिस्थितियां हो या बरसात में आपदा के समय भी हर्षिल पुलिस हमेशा ही अपने कार्यों के लिए चर्चा में रही है. वर्तमान में कोरोना से इस जंग में भी हर्षिल पुलिस सीमित संसाधनों के बीच बर्फ से ढके गंगोत्री धाम में साधुओं को बचाते नजर आ रहे हैं. जिससे कि सीमान्त क्षेत्र में कोरोना का कहर न पहुंच सके.
हर्षिल पुलिस जहां बर्फबारी के दौरान बेजुबान मवेशियों के लिए चारा जुटाती नजर आ रही है तो वहीं कोरोना से जंग में भी हर्षिल पुलिस पीछे नहीं है. हर्षिल पुलिस जनसरोकार के कार्यों की एसपी उत्तरकाशी भी सराहना कर चुके हैं. कोरोना की जंग के बीच हर्षिल थाने के एसओ दीनदयाल रावत और पुलिसकर्मी सीमान्त क्षेत्र में सीमित संसाधनों के बीच अपने स्तर से कोरोना से बचने के लिए इन दिनों शीतकाल में गंगोत्री धाम में रहने वाले साधुओं को मास्क और सैनेटाइजर भेज रहे हैं.