उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

उत्तरकाशी में कोरोना के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान चलाया गया. बाजार के साथ ही ग्रामीण इलाकों में कोविड के खिलाफ फ्लैग मार्च निकाला गया.

uttarkashi
कोरोना को लेकर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

By

Published : Nov 19, 2020, 2:25 PM IST

उत्तरकाशी:प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. वहीं जिले में पुलिस लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को जागरूक कर रही है. साथ ही कोरोना की गाइलाइन का पालन करने की अपील कर रही है.

उत्तरकाशी पुलिस ने कोविड 19 के खिलाफ जन जागरूकता अभियान के तहत डुंडा चौकी के एसआई रमन बिष्ट के नेतृत्व में डुंडा बाजार और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. डुंडा चौकी पुलिस ने व्यापारियों सहित स्थानीय लोगों को मास्क भी वितरित किये. साथ ही स्थानीय लोगों को बताया कि अभी भी खतरा टला नहीं है. इसलिए बहुत जरूरी है कि जागरूक नागरिक की तरह कोविड 19 की लड़ाई को मिलकर लड़ें.

पढ़ें-सिडकुल घोटाला: शासनादेश दरकिनार कर ब्लैक लिस्टेड संस्था को दिया काम, 56 फाइलों में मिली गड़बड़ी

इस मौके पर एसपी पंकज भट्ट ने कहा कि पुलिस कोविड 19 के खिलाफ शुरू से ही विभिन्न माध्यमों से स्थानीय लोगों को जागरूक कर रही है. साथ ही मास्क न पहनने वालों के खिलाफ भी चालान की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने लोगों को कोरोना की गाइलाइन का पालन करने की अपील कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details