उत्तरकाशी:प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. वहीं जिले में पुलिस लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को जागरूक कर रही है. साथ ही कोरोना की गाइलाइन का पालन करने की अपील कर रही है.
उत्तरकाशी पुलिस ने कोविड 19 के खिलाफ जन जागरूकता अभियान के तहत डुंडा चौकी के एसआई रमन बिष्ट के नेतृत्व में डुंडा बाजार और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. डुंडा चौकी पुलिस ने व्यापारियों सहित स्थानीय लोगों को मास्क भी वितरित किये. साथ ही स्थानीय लोगों को बताया कि अभी भी खतरा टला नहीं है. इसलिए बहुत जरूरी है कि जागरूक नागरिक की तरह कोविड 19 की लड़ाई को मिलकर लड़ें.