उत्तरकाशी: मोरी पुलिस ने सनेल के पास चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से 900 बोतल देशी शराब बरामद की है. साथ ही पुलिस ने वाहन से 75 पोटी अंग्रेजी शराब बरामद की और हिमाचल निवासी दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि मोरी पुलिस एसपी के निर्देश पर सनेल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस ने हिमाचल प्रदेश नम्बर के एक बोलेरो कैम्पर वाहन को रोक कर चेकिंग की. जिसमें से 75 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और 900 बोतलें देशी शराब की बरामद की. साथ ही वाहन सवार हिमांचल प्रदेश के दो लोगों को भी गिरफ्तार किया.