उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने 75 पेटी अंग्रेजी और 900 बोतलें देशी शराब की बरामद, दो लोगों को किया गिरफ्तार - police arrested two smugglers in uttarkashi

उत्तरकाशी की मोरी पुलिस ने सनेल के पास चेकिंग के दौरान एक बोलेरो कैम्पर से 75 पेटी अंग्रेजी शराब और 900 बोतलें देशी शराब की बरामद की. साथ ही हिमाचल निवासी दो लोगों को भी गिरफ्तार किया.

पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब.

By

Published : Aug 2, 2019, 7:04 AM IST

उत्तरकाशी: मोरी पुलिस ने सनेल के पास चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से 900 बोतल देशी शराब बरामद की है. साथ ही पुलिस ने वाहन से 75 पोटी अंग्रेजी शराब बरामद की और हिमाचल निवासी दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.

पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब.

बता दें कि मोरी पुलिस एसपी के निर्देश पर सनेल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस ने हिमाचल प्रदेश नम्बर के एक बोलेरो कैम्पर वाहन को रोक कर चेकिंग की. जिसमें से 75 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और 900 बोतलें देशी शराब की बरामद की. साथ ही वाहन सवार हिमांचल प्रदेश के दो लोगों को भी गिरफ्तार किया.

पढ़ें:सीएम त्रिवेंद्र ने शुरू की विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिया 15 दिन का वक्त

वहीं, एसपी पंकज भट्ट ने कहा कि वाहन में सवार गोविंद कैथ और हेमराज उर्फ सुरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश किया गया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details