उत्तरकाशी: पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम टीम ने नौगांव में 41.92 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. उत्तरकाशी में पुलिस को पहली बार स्मैक पकड़ने में इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है.
उत्तरकाशी में पुलिस ने पकड़ी 5 लाख की स्मैक, दो तस्कर भी चढ़े हत्थे - उत्तरकाशी ताजा समाचार टुडे
उत्तरकाशी जिले में अवैध नशे का खेल बड़े स्तर पर चल रहा है, जिसे तोड़ने का पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. सोमवार को भी पुलिस ने नौगांव में 41.92 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. दरअसल, पुरोला पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम इन दिनों जिलेभर में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. इस दौरान पुलिस को स्मैक तस्करी की सूचना मिली. सीओ सुरेंद्र भंडारी के नेतृत्व में नौगांव लीसा डिपो में चेकिंग शुरू की गई.
पढ़ें-रुद्रपुर: पड़ोसी ने मासूम के अपहरण की रची साजिश, पुलिस ने 24 घंटे में खोज निकालना, चार गिरफ्तार
चेकिंग के दौरान ही पुलिस ने नौगांव लीसा डिपों के पास से चत्तर सिंह निवासी लिवाड़ी और विपुल निवासी मौहताड़ मोरी को 41.92 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. दोनों तस्कर स्मैक को विकासनगर से खरीदकर मोरी, सांकरी व नैटवाड़ क्षेत्र में बेचने ले जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. ताकि इनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके.