उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: 36 पेटी अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार - पुरोली में शराब तस्कर गिरफ्तार

दोनों आरोपी ये शराब कहां से लाए थे, पुरोला पुलिस इसकी जांच कर रही है. वहीं आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

Purola
Purola

By

Published : May 27, 2021, 5:00 PM IST

उत्तरकाशी: कोरोना कर्फ्यू में शराब की दुकानें बंद हैं. ऐसे में शराब तस्कर पहले से ज्यादा सक्रिय हो गए हैं. हालांकि पुलिस लगातार शराब तस्करों पर नजर रख रही और उन पर कार्रवाई भी कर रही है. ताजा मामला पुरोला थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने नौगांव में हाईवे के पास से दो लोगों को 36 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-खटीमा: शराब और स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है. पुरोला थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान नौगांव क्षेत्र में शराब की अवैध तस्करी की जानकारी मिली थी. जिस पर नौगांव पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई साहिल वशिष्ठ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम ने इलाके में छापेमारी की और छापेमारी के दौरान नौगांव में हाईवे के पास से 36 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए आरोपियों के नाम संजय रावत (40) पुत्र अब्बल सिंह निवासी मुलाणा पुरोला और विनोद राणा (38) पुत्र शिव सिंह निवासी कुपडा बड़कोट है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 60 (1) आबकारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details