उत्तरकाशी: पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के दिशा निर्देशन पर पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार रात पुरोला थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने 2 किलो 300 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई चरस की कीमत करीब 2.50 लाख रुपए बताई जा रही है.
पुरोला में पुलिस के हत्थे चढ़े दो नशा तस्कर, 2.50 लाख रुपए की चरस बरामद
उत्तरकाशी जिले में पुलिस ने 2.50 लाख रुपए की चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस को करीब एक-एक किलो चरस बरामद हुई है. अभी पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
एसपी ने तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 5000 नगद पुरस्कार दिया है. शनिवार को बड़कोट लोनिवि निरीक्षण भवन में मामले का खुलासा करते हुए उत्तरकाशी एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि शुक्रवार रात को एसओजी और पुरोला पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान स्थान स्यूरी बैंड, नौगांव-डामटा रोड के पास से बर्फीया लाल पुत्र पत्ति लाल निवासी ग्राम करडा, पुरोला के पास करीब 1 किलोग्राम और विवेक सिंह पुत्र तेक बहादुर निवासी शेरा लाखामंडला थाना चक देहरादून के पास से 1 किलो 200.6 ग्राम चरस की बरामदगी की.
पढ़ें-उत्तरकाशी में कार गहरी खाई में गिरी, 5 लोगों की मौत
पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपियों के खिलाफ थाना पुरोला में अभियोग पंजीकृत किया गया. आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह चरस को लाखामंडल के आस-पास से इकट्ठा कर उसको मुनाफे के लिये पुरोला व नौगांव की तरफ बेचने जा रहे थे.