उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मोरी पुलिस ने दबोचे दो तस्कर, पहाड़ों से लाकर देहरादून में ऊंचे दाम में बेचते थे चरस - उत्तरकाशी चरस तस्करी

उत्तरकाशी जिले में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. यही वजह है कि आए दिन नशा तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं. इसी कड़ी में मोरी पुलिस ने एक किलो चरस के साथ दो तस्करों को दबोचा है. दोनों तस्कर मोरी क्षेत्र से सस्ते में चरस खरीदकर लाते थे फिर देहरादून में ऊंचे दाम में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे.

Charas Smuggler arrest in Mori
चरस तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Oct 17, 2022, 7:19 PM IST

उत्तरकाशीः मोरी पुलिस ने दो चरस तस्करों को दबोचा है. तस्करों के पास से एक किलो सौ ग्राम चरस बरामद हुआ है. बरामद चरस की कीमत करीब एक लाख दस हजार रुपए आंकी गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

दरअसल, मोरी थानाध्यक्ष मोहन सिंह कठैत के नेतृत्व में गठित पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम रविवार देर शाम चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी मोरी-नैटवाड़ रोड पर कुनारा जाने वाले मार्ग के पास एक कार संख्या UK 07 TB 2757 आती दिखाई दी. जिसे रोककर पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस को देखते ही कार सवार दो युवक पसीना-पसीना हो गए. जिस पर पुलिस को शक गहरा गया और कार की तलाशी ली.
ये भी पढ़ेंःयूपी से स्मैक लेकर सहसपुर पहुंचा तस्कर, चमोली का युवक भी चरस के साथ गिरफ्तार

वहीं, तलाशी लेने पर कार से 1 किलो 100 ग्राम चरस बरामद हुआ है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने तत्काल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार (Charas Smuggler arrest in Mori) कर लिया. जबकि, उनकी कार को सीज कर दिया है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि कि वो मोरी से चरस खरीद कर देहरादून में बेचते थे. जिससे उनको अच्छा मुनाफा मिलता था. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं, उत्तरकाशी एसपी अर्पण यदुवंशी (Uttarkashi SP Arpan Yaduvanshi) ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए पांच हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की.

चरस तस्करों के नाम

  1. सिद्धार्थ थापा पुत्र कमल थापा (उम्र 29 वर्ष), निवासी जाखन, थाना राजपुर, देहरादून.
  2. निर्मल पैन्यूली पुत्र गीताराम पैन्यूली (उम्र 37 वर्ष), निवासी ग्राम पनियाला, पट्टी रमोली प्रतापनगर, थाना लंबगांव, टिहरी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details