उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: अफवाह फैलाने वाला ग्रुप एडमिन गिरफ्तार - False rumor on Corona

बड़कोट में एक वाट्सएप ग्रुप एडमिन को अपने ग्रुप पर जमातियों की अफवाह फैलाना भारी पड़ गया. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

वाट्सएप ग्रुप एडमिन गिरफ्तार
वाट्सएप ग्रुप एडमिन गिरफ्तार

By

Published : Apr 18, 2020, 4:10 PM IST

Updated : May 25, 2020, 7:38 PM IST

उत्तरकाशी: बड़कोट में एक वाट्सएप ग्रुप एडमिन को अपने ग्रुप पर जमातियों की अफवाह फैलाना भारी पड़ गया. बड़कोट पुलिस ने ग्रुप एडमिन के खिलाफ डिजास्टर एक्ट और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, ग्रुप एडमिन को देर शाम जमानत पर छोड़ दिया गया. पुलिस ने ग्रुप एडमिन से ग्रुप के सभी मैसेज डिलीट करवाने के साथ ही हिदायत भी दी. पुलिस ने कहा कि आगे से इस प्रकार की अफवाह फैलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम कुछ मजदूर अस्सी गंगा घाटी से बड़कोट के स्यालना गांव में पैदल पहुंचे. एक स्थानीय वाट्सएप ग्रुप एडमिन ने अपने ग्रुप में अफवाह फैलायी कि स्यालना गांव में 11 जमाती पहुंचे हैं. पुलिस इससे पूर्व ही मौके पर पहुंच कर आए हुए लोगों की जांच पड़ताल कर रही थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेते हुए ग्रुप एडमिन के खिलाफ डिजास्टर एक्ट और धारा 188 सहित 151 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-कोरोना: सरकार ने श्रमिकों के खाते में भेजे रुपए, मदद के इंतजार में राह तकती कई और 'आंखे'

सीओ अनुज आर्य ने बताया कि, ग्रुप एडमिन को जमानत पर छोड़ दिया गया. ग्रुप एडमिन को हिदायत दी गई कि आगे से इस प्रकार की अफवाह न फैलाए. उन्होंने कहा कि दोबारा ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 25, 2020, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details