उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: घर में हुई चोरी के मामले में युवक गिरफ्तार, नशे की लत ने बनाया चोर - उत्तरकाशी न्यूज

उत्तरकाशी पुलिस ने बीती 6 नवंबर को हुई घर में चोरी का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.

Uttarkashi
Uttarkashi

By

Published : Nov 9, 2021, 6:33 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 6:48 PM IST

उत्तरकाशी: कोर्ट रोड निवासी शिवानी के घर हुई चोरी को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी नशे का आदी है और इसी जरूरत को पूरा करने के लिए वो चोरी करने लगा.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट रोड निवासी शिवानी ने कोतवाली में दी थी. शिवानी ने बताया कि 6 नवंबर को वे घर से बाहर गए थे, तभी किसी ने उनके घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे चांदी के जेवरात और पैसे चुरा लिए. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

पढ़ें-रुड़की में आपस में भिड़ी बाइकें, बस के नीचे आया युवक, देखें CCTV फुटेज

मामले के खुलासे के लिए एसआई मनीषा नेगी ने नेतृत्व में एक टीम बनाई का गठन किया. पुलिस ने इस मामले में 20 साल के सूरज नौटियाल को गिरफ्तार किया. नौटियाल मानपुर का रहने वाला है. आरोपी को टीचर कॉलोनी महर्षि आश्रम कोर्ट रोड पर से तिलोथ पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से चांदी के जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का आदि है और नशे की लत को पूरी करने के लिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

Last Updated : Nov 9, 2021, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details