उत्तरकाशीः उत्तरकाशी की शांत वादियों में अब नशे का जहर घुलता जा रहा है. जिसे रोकने के लिए उत्तरकाशी पुलिस लगातार अभियान चला रही है. उत्तरकाशी पुलिस स्मैक की तस्करी को रोकने के लिए अब ठोस कदम उठा रही है. पुलिस का कहना है कि अबतक पकड़े गए तस्करों में दो पर गैंगस्टर लगाया जाएगा.
पुलिस ने स्मैक तस्कर के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान. उत्तरकाशी एसपी पंकज भट्ट का कहना है कि अबतक की छानबीन में उत्तरकाशी में हो रहे स्मैक तस्करी के तार बरेली से जुड़ रहे हैं. जिस पर पुलिस सघनता से जांच कर रही है. साथ ही स्मैक तस्करों पर गैंगस्टर लगाया जाएगा, जिससे कि स्मैक तस्करों में डर बन सके.
एसपी पंकज भट्ट के निर्देशानुसार जिले के सभी थानों में स्मैक और तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत उत्तरकाशी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 8 अभियुक्तों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है.
इसी क्रम में धरासू पुलिस ने रविवार को नगुण बैरियर से एक युवक को 13.2 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्मैक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जल्द ही दो आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी करने जा रही है. एसपी पंकज भट्ट ने कहा कि यह एक सघन अपराध है, इस जानलेवा नशे को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःगंगोत्री धाम में दो विदेशी पर्यटकों के पास मिला ड्रोन, खुफिया एजेंसियां जांच में जुटी
एसपी ने Etv Bharat से बातचीत में बताया कि अब तक कि जांच और पूछताछ में स्मैक तस्करी के तार बरेली से जुड़ रहे हैं. इसलिए सभी बिन्दुओं पर भी सघनता से जांच की जा रही है. ठोस सबूत हाथ लगते ही बड़े पैमाने पर तस्करी करने वाले गिरोह का भी जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
साथ ही एसपी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि स्मैक के खिलाफ चल रहे अभियान में सामने आया है कि स्मैक तस्करी गैंग में कुछ लड़कियां भी जुड़ी हुईं हैं. जिनके लिए तस्करी करना काफी आसान हो जाता है. अबतक कि मिली सूचनाओं के आधार पर ठोस सबूत एकत्रित कर जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी.