उत्तरकाशी:शिक्षक राजेश जोशी ने साहित्य और हिंदी कविता के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. कवि राजेश जोशी को कलमकार कुंभ साहित्य मंच दिल्ली की ओर से उनकी रचनाओं के लिए वर्ष 2020 के कलमश्री सम्मान से नवाजा है. उन्हें हिंदी के सभी 16 छंदों और छंदमुक्त रचनाओं के लिए सम्मानित किया गया है. साथ ही देश के अलग-अलग साहित्यिक मंचों ने इस वर्ष राजेश जोशी की रचनाओं के लिए सम्मानित किया है.
जोशियाड़ा निवासी राजेश जोशी उत्तरकाशी जनपद के वरुणाघाटी के राजकीय इंटर कॉलेज कवां एट हाली में विज्ञान के शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. शिक्षण राजेश जोशी हिंदी साहित्य में सामाजिक और राजनीतिक सहित विभिन्न विषयों पर छंद और छंद मुक्त रचनाओं से देश के विभिन्न साहित्यिक मंचों में कवियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. साथ ही अपनी कविताओं के माध्यम से अलग-अलग संदेश जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.