उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: कवि राजेश जोशी को मिला कलमश्री सम्मान

राजेश जोशी उत्तरकाशी जनपद के वरुणाघाटी के राजकीय इंटर कॉलेज कवां एट हाली में विज्ञान के शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

poet-rajesh-josh
कवि राजेश जोशी

By

Published : Jan 6, 2021, 10:26 AM IST

उत्तरकाशी:शिक्षक राजेश जोशी ने साहित्य और हिंदी कविता के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. कवि राजेश जोशी को कलमकार कुंभ साहित्य मंच दिल्ली की ओर से उनकी रचनाओं के लिए वर्ष 2020 के कलमश्री सम्मान से नवाजा है. उन्हें हिंदी के सभी 16 छंदों और छंदमुक्त रचनाओं के लिए सम्मानित किया गया है. साथ ही देश के अलग-अलग साहित्यिक मंचों ने इस वर्ष राजेश जोशी की रचनाओं के लिए सम्मानित किया है.

जोशियाड़ा निवासी राजेश जोशी उत्तरकाशी जनपद के वरुणाघाटी के राजकीय इंटर कॉलेज कवां एट हाली में विज्ञान के शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. शिक्षण राजेश जोशी हिंदी साहित्य में सामाजिक और राजनीतिक सहित विभिन्न विषयों पर छंद और छंद मुक्त रचनाओं से देश के विभिन्न साहित्यिक मंचों में कवियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. साथ ही अपनी कविताओं के माध्यम से अलग-अलग संदेश जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें:कानून रद्द करना समाधान नहीं, प्रधानमंत्री की नीति, नीयत और नेतृत्व किसान हितैषी- रामदेव

लॉकडाउन और अनलॉक में देश के विभिन्न साहित्यिक मंचों ने देशभर में प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया. जिसमे राजेश जोशी को उनकी रचनाओं के वर्ष 2020 में हिंदी साहित्य ज्योति पुंज राजस्थान की और सर्वश्रेष्ठ रचनाकार के रूप में सम्मानित किया गया. साथ ही कलम बोलती है साहित्यिक मंच सूरत गुजरात की और से साहित्य रत्न सम्मान 2020 से नवाजा गया. उन्हें साहित्यिक अटल कवि परिवार की दीपावली काव्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान से नवाजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details