उत्तरकाशी: भटवाड़ी ब्लॉक के निसमोर गांव के ग्रामीण खराब सड़कों से परेशान हैं. उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से महज 16 किमी की दूरी पर स्थित निसमोर गांव के लिए पीएमजीएसवाई विभाग की तरफ से 3 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें 2 किमी सड़क की कटिंग और अन्य कार्य पूरे हो चुके हैं.
ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. जिसकी वजह से पहली बारिश में ही सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है. सड़क निर्माण में लगे पुश्ते ढह गए हैं. जिसके कारण ग्रामीणों की कई नाली कृषि भूमि बर्बाद हो गई है. वहीं, पानी की निकासी के लिए बनाए गए नारदानों का निर्माण भी सही स्थान पर न होने के कारण फसल बर्बाद हो गई है.