उत्तरकाशी:इन दिनों पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में डीएम डॉ. आशीष चौहान बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे. जहां स्वच्छता को लेकर डीएम ने मंदिर के महंत सहित देश विदेश से आए पर्यटकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई.
पढे़ें:जहरीली शराब मामला: आयोग की रिपोर्ट का इंतजार, डेंगू के ब्रेक से आयोग की रफ्तार धीमी
शनिवार को डीएम डॉ. आशीष चौहान स्थानीय व्यापारियों के साथ बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे. जहां उन्होंने मंदिर में दर्शन के लिए चारधाम यात्रियों के साथ मिलकर पीएम मोदी के अभियान 'स्वच्छता ही सेवा है' के तहत हवन का आयोजन किया. जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों और चारधाम यात्रियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई.
डीएम ने चारधाम यात्रियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ इस मौके पर डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि भारत को विश्व का सबसे स्वच्छ देशों की श्रेणी में लाकर सभी को पीएम मोदी की इस मुहिम से साथ जुड़ना होगा, ताकि वैश्विक पटल पर भारत की विश्वगुरू वाली छवि को नया आयाम मिल सके. साथ ही डीएम ने चारधाम यात्रा पर आए यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान वे प्लास्टिक का प्रयोग न करें.