उत्तरकाशी (उत्तराखंड):सीएम धामी ने कहा कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में हादसे के बाद से चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जमीनी स्तर पर मॉनिटरिंग कर रहा हूं. इसके साथ ही मातली में स्थापित अस्थायी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से सभी सरकारी कामकाज संचालित कर रहा हूं. दरअसल सीएम धामी बुधवार को ही सिलक्यारा पहुंच गए थे. लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन तकनीकी कारणों से थोड़ा और लंबा खिंच गया तो उन्होंने वहीं कैंप कार्यालय बना लिया.
सीएम धामी और वीके सिंह सिलक्यारा में हैं:सीएम धामी ने कहा कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में बचाव अभियान जारी है. जल्द ही सारी बाधाओं को पार कर सभी श्रमिक भाइयों को सकुशल बाहर निकालने हेतु हम सभी प्रयासरत हैं. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी गुरुवार से सिलक्यारा में ही हैं. आज सुबह भी वीके सिंह सिलक्यारा टनल के अंदर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे.
पीएम मोदी ने धामी से लिया रेस्क्यू का अपडेट:इसके साथ ही सीएम धामी के कार्यालय ने बताया कि पीएम मोदी ने फोन पर सीएम धामी से बातचीत की. इस दौरान सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली गई. इसके साथ ही मुख्यमंत्री को कुछ जरूरी निर्देश भी दिए. प्रधानमंत्री ने निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्य में किसी तरह की कोई कमी न रहे. उन्होंने बचाव कार्य की प्रगति के बारे में भी पूछा. साथ ही मुख्यमंत्री से पूछा कि यदि किसी अन्य सहयोग की ज़रूरत है तो उसके बारे में भी बताएं. साथ ही श्रमिकों के परिजनों के बारे में भी जानकारी ली.
पीएम मोदी ने सीएम धामी को दिए ये निर्देश:प्रधानमंत्री ने कहा कि जब सभी श्रमिक बाहर निकलेंगे तो उनके स्वास्थ्य जांच और यदि जरूरत पड़ती है तो उन्हें अस्पताल और घर भेजने की बेहतर व्यवस्था की जाए. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार रात भी उत्तरकाशी में ही रात्रि प्रवास किया. उन्होंने मातली में अपना अस्थाई कैंप ऑफिस भी बनाया है. ये कैंप ऑफिस इसलिए बनाया गया है कि जिससे अन्य सरकारी कार्यों में कोई बाधा न आए.
सीएम धामी ने नहीं मनाई इगास:मुख्यमंत्री धामी ने कल उत्तराखं में धूमधाम से मनाये जाने वाले इगास पर्व को भी न मनाने का निर्णय लिया था. गुरुवार को इगास के मौके पर मुख्यमंत्री आवास में भी कोई विशेष कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. मुख्यमंत्री आवास पहुंचे लोगों ने भी सादगी से गौ पूजन कर इस लोक पर्व को मनाया. इस मौके पर लोगों ने टनल में फंसे श्रमिकों की सकुशल सुरंग से वापसी के लिए प्रार्थना की.
ये भी पढ़ें: भारत में पहली बार उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू में हो रहा ड्रोन बेस्ड सेंसर का प्रयोग, जहां जीपीएस फेल, वहां भी करता है काम
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल में आज 13वें दिन रेस्क्यू जारी, बेंगलुरू से आई टीम ने दी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिपोर्ट, रात भर डटे रहे सीएम
ये भी पढ़ें: सिलक्यारा टनल में डाले गये 800 एमएम के छह पाइप, 62 में से 39 मीटर ड्रिलिंग पूरी, जल्द मिल सकती है खुशखबरी
ये भी पढ़ें: पहली बार देश के सामने आया उत्तरकाशी सिलक्यारा में फंसे मजदूरों का वीडियो, वॉकी टॉकी से की बात
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा 9वां दिन: सुरंग के ऊपर से रास्ता बनाने का काम जारी, साइट पर अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट्स मौजूद, PM मोदी ने CM धामी से लिया फीडबैक
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: कैसे बचेगी 41 मजदूरों की जान, जानिए रेस्क्यू ऑपरेशन का प्लान, 6 विकल्पों पर काम शुरू
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: 6 दिन बाद भी गायब हैं उत्तराखंड के मंत्री, विपक्ष ने जिले के प्रभारी प्रेमचंद का मांगा इस्तीफा
ये भी पढ़ें: अपनों की तलाश में सिलक्यारा पहुंच रहे परिजन, टनल में फंसे लोगों को निकाले के लिए हुआ मॉक ड्रिल
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 7 राज्यों के 40 मजदूर, सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, रेस्क्यू जारी
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी टनल हादसा से NHAI ने लिया सबक, हिमाचल में सुरंग निर्माण को लेकर की एडवाइजरी जारी
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी सुरंग में बचाव अभियान जारी, एनडीआरएफ की दो टीमें आकस्मिक स्थिति के लिए तैनात