उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: निम में 16-17 मार्च को टैलेंट हंट, क्लाइम्बिंग के खिलाड़ी होंगे तैयार - Players will be ready in Nim Uttarkashi

उत्तरकाशी के निम में दिवसीय स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग टैलेंट हंट का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता का आयोजन 16 और 17 मार्च को आयोजित किया जाएगा. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं.

sports climbing
स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग में तैयार होंगे खिलाड़ी

By

Published : Mar 11, 2020, 7:54 PM IST

उत्तरकाशी: खेलों के महाकुंभ ओलम्पिक के लिए उत्तरकाशी में भी खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे. इसके लिए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) ने पूरी तैयारी कर ली है. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, एडवेंचर एसोसिएशन ऑफ उत्तरकाशी और इंडियन माउंटेन फॉउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में निम परिसर में दो दिवसीय स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग टैलेंट हंट का आयोजन किया जाएगा.

निम में 16-17 मार्च को टैलेंट हंट.

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट के मुताबिक, उत्तरकाशी में दो दिवसीय स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग ट्रेनिंग टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन 16 और 17 मार्च को आयोजित किया जाएगा. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के हर जिले से प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा टैलेंट सामने आ सके.

ये भी पढ़ें:ये कैसी दादागिरी, प्रदर्शन से दूरी बना रहे कर्मचारी की पहले पिटाई फिर किया मुंह काला

टैलेंट हंट में उत्तराखंड के सभी जनपदों के साहसिक खेलों को पसंद करने वाले प्रतिभागी शिरकत करेंगे. जिन्हें स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग खेल की बारीकियों से रूबरू कराया जाएगा. साथ ही उन खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता भी कराई जाएगी, जिसके कारण ओलंपिक के लिए उत्तरकाशी में स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग के खिलाड़ी तैयार हो सके.

कर्नल अमित बिष्ट के अनुसार स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग को ओलंपिक के रेगुलर खेलों में शामिल किया गया है. जिसकी वजह से तीनों संस्थाओं का उद्देश्य है कि पहाड़ के ज्यादा से ज्यादा युवा स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग जैसे खेलों में आगे आएं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करें. साथ ही आने वाले समय मे माउंटेन दौड़, माउंटेन बाइकिंग खेलों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details