उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रियों ने सरकार से दर्शन करने की मांगी अनुमति, ई-पास बना सिरदर्द - कोरोना इफेक्ट

चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को ई-पास दिखाने पर दर्शन की अनुमति दी जा रही है, लेकिन कुछ यात्रियों को पास ई-पास न होने पर उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई. जिसके बाद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया.

chardham
चारधाम यात्री

By

Published : Sep 28, 2021, 10:40 AM IST

Updated : Sep 28, 2021, 12:13 PM IST

उत्तरकाशी/रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा 18 सितंबर से शुरू हो गई है. चारधाम यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार की तैयारियों और नियमों और बाध्यताओं के प्रचार-प्रसार पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. चारधाम यात्रा पर आए यात्री सरकार से दर्शन करने की अनुमति मांग रहे हैं. क्योंकि यात्री काफी परेशानियों को पार कर धाम तक पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी ओर केदारनाथ के दर्शनों के लिये प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं, लेकिन ई-पास न होने के कारण यात्रियों को बिना दर्शन किये ही वापस जाना पड़ रहा है.

यात्रियों को कहीं खाने के लिए नहीं मिल रहा, तो कहीं सोने की जगह नहीं हैं. वहीं, तीर्थयात्रियों ने प्रदेश सरकार को यात्रा को सुगम करने की मांग की है. सोमवार को करीब 150 से अधिक यात्री यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए बड़कोट स्थित दोबाटा चेकिंग पोस्ट पर पहुंचे, जहां पर प्रशासन की ओर से बिना ई-पास और देवास्थानम बोर्ड पास न होने के कारण यात्रियों को आगे नहीं जाने दिया गया, जिससे यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया और कहा कि वह कई दिनों से परेशान हैं.

चारधाम यात्रियों ने सरकार से दर्शन करने की मांगी अनुमति.

पढ़ें-चारधाम को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता को गुमराह कर रहे सीएम

वहीं, उत्तराखंड सरकार के नियमों की कहीं पर भी सही जानकारी नहीं दी है और स्लॉट दिखने पर वह फूल नजर आ रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि पहले डामटा में पूरा दिन काटा, तो देर रात बड़कोट में भी अपनी गाड़ियों में ही सोना पड़ा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीओ बड़कोट मौके पर पहुंचे और तीर्थयात्रियों को समझाने की कोशिश की. वहीं, यात्री उनसे यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए फरियाद करते रहे.

पढ़ें-हर्षिल में रास्ता भटक नाले में फंसा दिल्ली का पर्यटक, ऐसे बची जान

ऐसे में स्थिति को देखते हुए दोबाटा में पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गई है. एसडीएम शालिनी नेगी ने कहा कि नियमों के अनुसार जिनके पास ई-पास और देवस्थानम बोर्ड पास है. उन्हें यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है. रोके गए यात्रियों के पास ई-पास नहीं है, जिसके बारे में यात्रियों को भी बताया जा रहा है. धाम में 400 यात्रियों की जाने की अनुमति है. इसके साथ ही स्थिति से जिलाधिकारी और उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है.

केदारनाथ धाम के यात्रियों को भी करना पड़ रहा फजीहतों का सामना:वहीं, विश्व विख्यात भगवान केदारनाथ के दर्शनों के लिये प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं, लेकिन ई-पास न होने के कारण यात्रियों को बिना दर्शन किये ही वापस जाना पड़ रहा है. अभी तक एक हजार से अधिक यात्रियों को वापस लौटाया गया है. केदारनाथ के दर्शनों के लिये जाने वाले यात्री के पास ई-पास का होना जरूरी है और एक दिन में ई-पास वाले मात्र 800 यात्री ही केदारनाथ जा सकते हैं. रुद्रप्रयाग में बदीनाथ हाईवे पर पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले की सीमा सिरोबगड़ में चेक पोस्ट बनाकर यात्रियों की चेकिंग की जा रही है और जिन यात्रियों के पास ई-पास नहीं हैं, उन्हे वहीं से वापस लौटाया जा रहा है.

Last Updated : Sep 28, 2021, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details