उत्तरकाशीः यमुनोत्री धाम में मुख्य मंदिर के पास नाले का पानी पैदल मार्ग पर बह रहा है, लेकिन संबंधित विभाग इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है. जिसके चलते पैदल मार्ग पर फिसलन बढ़ गई है. जिससे दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है. तीर्थ पुरोहितों ने पैदल मार्ग पर बह रहे पानी की निकासी के लिए ठोस इंतजाम करने की मांग की है.
बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है. जिसमें यमुनोत्री धाम पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को जानकीचट्टी से करीब 6 किमी पैदल चलना पड़ता है, लेकिन पैदल मार्ग पर जगह-जगह गंदगी और पानी की निकासी न होने से आवाजाही जोखिम भरा हो गया है. इतना ही नहीं जानकीचट्टी से घोड़ा पड़ाव तक दलदल और कीचड़ भरा है. मार्ग पर घोड़े खच्चरों की लीद से यात्री परेशान हैं.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ धाम में घुटनों पर 'राइडर गर्ल', बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज, वीडियो वायरल