उत्तरकाशी:उत्तराखंड चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) अपने अंतिम पड़ाव में है, लेकिन सरकार और प्रशासन ने चारधाम में सुविधाओं और व्यवस्थाओं को लेकर जो दावा किया था, वो अभीतक पूरा नहीं हुआ है. यही कारण है कि मॉनसून सीजन के बाद जैसे ही चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की भीड़ बढ़ी व्यवस्थाएं पहले ही तरह चौपट हो गई. यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) में ये हाल है कि पैदल मार्ग पर भी जाम लग रहा (Pilgrims are facing problems) है. अन्य इंतजामों की तो बात करना ही बेमानी होगा (mismanagement of Yamunotri Dham).
उत्तराखंड में जैसे-जैसे मॉनसून की रफ्तार कम हो रही है, वैसे ही तीर्थयात्रियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. वहीं उत्तराखंड चारधाम यात्रा अपने अंतिम पड़ाव में होने की वजह से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन करने के लिए चारधाम पहुंच रहे है. अक्टूबर महीने के आखिर में चारधाम के कपाट शीतकालीन के लिए बंद कर दिए जाएंगे.
पढ़ें-अबतक 11.98 लाख श्रद्धालु कर चुके बाबा केदार के दर्शन, राकेश्वरी मंदिर में पौराणिक जागर का समापन