उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए पश्चिम बंगाल के श्रद्धालु की मौत, अबतक 4 लोगों की मौत

गंगोत्री धाम की यात्रा पर बंगाल से आए एक श्रद्धालु की उजेली में मौत हो गई. यात्री की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. इसके साथ ही चारधाम यात्रा पर आए 4 यात्रियों की अबतक हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 25, 2023, 10:57 PM IST

उत्तरकाशी:चारधाम यात्रा के चौथे दिन गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए पश्चिम बंगाल के एक बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यात्री को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने शव का पंचनामा भर परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार पुत्र परमार्थ नाथ विश्वास उम्र 75 वर्ष निवासी गिरीश घोष रोड डी ब्लाक बेलूरमठ हावड़ा पश्चिम बंगाल मंगलवार को गंगोत्री धाम की यात्रा के लिए आए थे. वह जनपद मुख्यालय से 1 किमी आगे उजेली के एक आश्रम में रुके हुए थे.
ये भी पढ़ें:Chardham Yatra 2023: 2 दिन में 3 मौतों ने खड़े किये कई सवाल, हार्ट अटैक से लेकर हेली सेवाओं में जान गंवा रहे लोग

मंगलवार दिन में उनके सीने में दर्द होने के कारण बेहोश हो गए, जिसके बाद आश्रम के कर्मचारी और उनके साथियों ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने प्रदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि यात्री की मृत्यु हृदय गति रुकने के कारण हुई है.

बता दें इससे पहले यमुनोत्री धाम में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी हैं. वहीं, पिछले साल चारधाम में बड़ी संख्या में ऑक्सीजन की कमी और हार्ट अटैक के कारण श्रद्धालुओं की मौत हुई थी. हालांकि इस बार सरकार ने दावा किया है कि चारधाम में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किय गया है. जगह-जगह डॉक्टरों की टीम तैनात है. वहीं सरकार ने भी चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो अपनी मेडिकल रिपोर्ट जरूर साथ लेकर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details