पुरोला:जिले के मोरी ब्लॉक के नानई ग्राम पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में एक युवक को क्वारंटाइन किया गया था, इस दौरान उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे एम्बुलेंस से पुरोला के जिला अस्पताल ले जाया गया. वहीं, युवक की हालत ज्यादा बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे उत्तरकाशी रेफर कर दिया है.
दरअसल, मोरी ब्लॉक के नानई प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में बीते दिनों देहरादून से आए 6 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था, जिसमें 20 वर्षीय दीपक नाम के युवक की खांसी और सांस की शिकायत होने लगी थी.