उत्तरकाशी: शनिवार दोपहर जनपद के मोरी विकासखंड के सुदूरवर्ती गांव ओसला में एक आंगन की दीवार ढहने से एक 18 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को ग्रामीण पैदल मार्ग से मोरी अस्पताल ले गए. वहीं घटना की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग मौके के लिए रवाना हो गया है.
मोरी विकासखण्ड के सुदूरवर्ती ओसला गांव के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को गांव में एक आंगन की ऊंची दीवार अचानक टूट गई. दीवार टूटने के कारण गांव के तीन युवक उसके मलबे में दब गए. ग्रामीणों के अनुसार ओसला गांव निवासी नीलेश (18) पुत्र जयेंद्र लाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना में रोशन लाल (36) पुत्र सुरभी लाल और सोहन लाल (32) पुत्र साबू लाल गंभीर रूप से घायल हो गए.