उत्तरकाशी: जिला पुलिस की ओर से नशे पर लगाम के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. मोरी क्षेत्र में चरस और स्मैक आदि नशे को रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मोरी पुलिस ने जरमोला टॉप में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 2.800 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकांत मिश्र ने बताया कि मोरी पुलिस थानाध्यक्ष दीनदयाल रावत के नेतृत्व में नशे पर रोकथाम लगाने के अभियान के तहत जरमोला टॉप में चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक व्यक्ति संजय कुमार पुत्र राम कुमार उम्र 51 वर्ष निवासी देहरादून हाल निवास थाप्पली मोरी के पास 2.800 किलोग्राम चरस बरामद की गई.