उत्तरकाशीःपीएम नरेंद्र मोदी के हमशक्ल हरिद्वार के मंगलौर निवासी पीवी सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है. पीवी सिंह गंगोत्री धाम में दर्शन के लिए पहुंचे हैं. उनको देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. गंगोत्री धाम में उनके साथ लोगों ने फोटो भी खिंचवाई है. वहीं, गंगोत्री धाम में मां गंगा की पूजा अर्चना के बाद वह थिरकते भी नजर आ रहे हैं.
गंगोत्री धाम पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी के हमशक्ल पीवी सिंह, तीर्थ यात्रियों ने ली सेल्फी - people were surprised to see pm modi duplicate
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल पीवी सिंह का गंगोत्री धाम में थिरकने का वीडियो वायरल हो रहा है. पीवी सिंह हरिद्वार के मंगलौर निवासी हैं.
![गंगोत्री धाम पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी के हमशक्ल पीवी सिंह, तीर्थ यात्रियों ने ली सेल्फी pv singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15559582-thumbnail-3x2-fff.jpg)
गंगोत्री मंदिर समिति के सह सचिव राजेश सेमवाल का कहना है कि उत्तराखंड के मंगलौर निवासी पीएम मोदी के हमशक्ल पीवी सिंह को गंगोत्री दर्शन के लिए कुछ दिन पहले पहुंचे थे. उन्होंने धाम में मां गंगा की पूजा अर्चना की और देश की सुख शांति की कामना की. उन्होंने बातचीत में कहा था कि पीएम मोदी और सीएम योगी एक सिक्के के दो पहलू हैं. उनके जुनून की मैं प्रशंसा करता हूं. वो जनता के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी के एक ओर हम शक्ल हैं. उनका नाम अभिनंदन पाठक हैं जो यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हैं.
गौर हो कि उत्तराखंड में विश्व विख्यात चारधाम यात्रा अपने शबाब पर है. 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अभीतक चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं. वहीं, यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए सरकार ने हरिद्वार में यात्रियों के रजिस्ट्रेन के लिए अतिरिक्त काउंटर खोले हैं ताकि श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा पर जाने के लिए अधिक इंतजार न करना पड़े.