उत्तरकाशी: कोरोना को लेकर लोगों के अंदर इतनी दहशत हो गई है कि हर व्यक्ति अब एक-दूसरे के पास जाने से घबराने लगा है. वहीं इन सब के बीच उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक के छोटे से गांव औंगी में एक उम्मीद भरी तस्वीर सामने आई है. जहां पर ग्रामीणों की ओर से 14 दिन पंचायत क्वारंटाइन की समय सीमा पूरी कर घर वापसी कर रहे लोगों का फूल बरसाकर विदा किया गया. साथ ही उन्हें ढोल-दमाऊं के साथ घर तक भी छोड़ा गया.
जिले के भटवाड़ी ब्लॉक के औंगी गांव में 14 दिन पहले 5 लोग अन्य राज्यों से घर वापसी के लिए पहुंचे थे. जिसमें तीन लोगों का एक परिवार और दो युवक शामिल थे. वहीं ग्राम प्रधान औंगी की ओर से आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी की देख-रेख में गांव के सरकारी भवन में 14 दिन के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया. बुधवार को इन पांच लोगों की क्वारंटाइन सेंटर की समय सीमा पूरी हो गई.