उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाय रे सर्दी! प्रेशर कुकर में बर्फ पिघलाकर पी रहे पानी - uttarkashi upla taknaur snowfall news

बर्फबारी ने ठंड के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उपला टकनौर क्षेत्र के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक ग्रामीण महिला लकड़ी के चूल्हे पर प्रेशर कुकर में बर्फ को पिघलाकर पानी की आपूर्ति कर रही है.

snowfall in uttarkashi updates, उत्तरकाशी उपला टकनौर बर्फबारी समाचार
बर्फबारी ने तोड़े ठंड के सारे रिकॉर्ड.

By

Published : Jan 8, 2020, 9:34 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 7:13 AM IST

उत्तरकाशी:इस वर्ष की बर्फबारी ने अबतक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. तीन दिनों से जनपद के आधे हिस्से में बर्फबारी लगातार जारी है. ऐसा लग रहा है मानों जनपद के कई गांव हिमयुग में लौट आये हैं.

बर्फबारी से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. उपला टकनौर क्षेत्र के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक ग्रामीण महिला लकड़ी के चूल्हे पर प्रेशर कुकर में बर्फ को पिघलाकर पानी की आपूर्ति कर रही है. बता दें कि बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आने के कारण अब नल और बाकी स्रोत जम चुके हैं, जिससे ग्रामीण अलग-अलग तरीके से पानी की आपूर्ति कर रहे हैं.

बर्फबारी ने तोड़े रिकॉर्ड.

यह भी पढ़ें-मदन कौशिक बोले- बर्फबारी से बंद सड़कों के लिए लगाई जाएंगी जेसीबी

वहीं, दूसरी ओर हर्षिल में पानी की आपूर्ति बाधित होने के कारण ग्रामीण स्वयं बर्फ से ढकी नहर को खोलकर पेयजल की आपूर्ति कर रहे हैं. ग्रामीण स्वयं मिजुलकर नहर को साफ कर बस्ती में पानी पहुंचा रहे हैं. अगर बर्फबारी इसी प्रकार होती रही तो स्थिति और भी विकट हो सकती है.

Last Updated : Jan 9, 2020, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details