उत्तरकाशी: नगरपालिका उत्तरकाशी के कूड़ा डंपिंग जोन के स्थान की समस्या समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को नगरपालिका के वॉर्ड नम्बर-3 तिलोथ में उत्तरकाशी लम्बगांव मोटर मार्ग के समीप बन रहे कूड़े डंपिंग जोन के निर्माण को स्थानीय लोगों ने रुकवा दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर के ऊपर बन रहे इस कूड़ा डंपिंग जोन से पानी आपूर्ति कर टैंक में भी गंदरी जाएगी. साथ ही कूड़े के कारण स्थानीय लोगों को कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
बता दें, नगरपालिका उत्तरकाशी की ओर से तिलोथ वॉर्ड में उत्तरकाशी-लम्बगांव रोड के समीप कूड़ा डंपिंग जोन का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसके विरोध में गुरुवार को तिलोथ वॉर्ड के सभासद सहित बाड़ागड्डी क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि निर्माण क्षेत्र के पास पहुंचे और वहां पर कूड़ा डंपिंग जोन का विरोध करते कार्य रुकवाया. स्थानीय लोगों का कहना है अगर पालिका और प्रशासन यहां पर कूड़ा डंपिंग जोन नहीं हटाती है, तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.