उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तिलोथ में बन रहे कूड़ा डंपिंग जोन का विरोध, ग्रामीणों ने रुकवाया काम - Municipality Uttarkashi

नगरपालिका उत्तरकाशी की ओर से तिलोथ वार्ड में कूड़ा डंपिंग जोन का निर्माण किया जा रहा है. जिसका विरोध करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोगों ने विरोध करते निर्माण रुकवा दिया.

Uttarkashi Garbage Dumping Zone
Uttarkashi Garbage Dumping Zone

By

Published : Jun 3, 2021, 10:39 PM IST

उत्तरकाशी: नगरपालिका उत्तरकाशी के कूड़ा डंपिंग जोन के स्थान की समस्या समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को नगरपालिका के वॉर्ड नम्बर-3 तिलोथ में उत्तरकाशी लम्बगांव मोटर मार्ग के समीप बन रहे कूड़े डंपिंग जोन के निर्माण को स्थानीय लोगों ने रुकवा दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर के ऊपर बन रहे इस कूड़ा डंपिंग जोन से पानी आपूर्ति कर टैंक में भी गंदरी जाएगी. साथ ही कूड़े के कारण स्थानीय लोगों को कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

तिलोथ में निर्माणाधीन कूड़ा डंपिंग जोन का विरोध.

बता दें, नगरपालिका उत्तरकाशी की ओर से तिलोथ वॉर्ड में उत्तरकाशी-लम्बगांव रोड के समीप कूड़ा डंपिंग जोन का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसके विरोध में गुरुवार को तिलोथ वॉर्ड के सभासद सहित बाड़ागड्डी क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि निर्माण क्षेत्र के पास पहुंचे और वहां पर कूड़ा डंपिंग जोन का विरोध करते कार्य रुकवाया. स्थानीय लोगों का कहना है अगर पालिका और प्रशासन यहां पर कूड़ा डंपिंग जोन नहीं हटाती है, तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें- कोरोना की मार: वित्तीय वर्ष में प्रदेश को दो महीने में हुआ एक हजार करोड़ का नुकसान

तिलोथ और बाड़ागड्डी क्षेत्र के स्थानीय निवासियों का कहना है कि जहां पर कूड़ा डंपिंग जोन का निर्माण हो रहा है, वहां पर पशुओं के चुनाग क्षेत्र के साथ ही नीचे पानी का टैंक है. साथ ही अगर यहां पर कूड़ा गिरता है, तो इससे नजदीक में स्कूल सहित बस्ती के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तिलोथ में डंपिंग जोन का बड़े स्तर पर विरोध किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details