उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में जल संस्थान की लापरवाही, गांवों में नलों से आ रहा दूषित पानी

उत्तरकाशी में जल संस्थान की लापरवाही सामने आई है. जिससे स्थानीय लोगों में विभाग के प्रति नाराजगी है. दरअसल तिलोथ और आसपास के गांव मांडो, जसपुर और बड़ेथी में नलों से गंदा पानी आ रहा है. ऐसे में लोगों को बीमारी होने का खतरा सता रहा है.

uttarkashi
uttarkashi

By

Published : Jun 24, 2023, 4:21 PM IST

उत्तरकाशी: जनपद में मानसून शुरू होने से पहले ही जल संस्थान की लापरवाही से नगर के कुछ वार्डों सहित मुख्यालय के आसपास के गांवों में नलों से दूषित पानी आ रहा है. जिससे महामारी का खतरा पैदा हो गया है. इस संबध में जिलाधिकारी ने एसडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं और मौके का मुआयना करने की बात कही है.

राजस्व विभाग करेगा गंदा पानी आने की जांच:क्षेत्र के तिलोथ सहित मुख्यालय के आसपास के गांव मांडो, जसपुर और बड़ेथी में जल संस्थान की लापरवाही से नलों से गंदा पानी आ रहा है. स्थानीय लोगों ने गंदे पानी का विडियो और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं. जिसका पर डीएम ने संज्ञान लिया है. एसडीएम भटवाड़ी को निर्देशित किया है कि राजस्व विभाग की टीम इन सभी स्थानों पर जांच करें कि आखिर गंदा पानी क्यों आ रहा है.

यात्रियों और स्थानीय लोगों को बीमारी का खतरा:स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ेथी और मांडो में होटल और होम स्टे भी संचालित होते हैं. वहां भी नलों से दूषित पानी आने के कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ यात्रियों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति दो दिन से बनी हुई है. अभी मानसून पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुआ है, तब यह स्थिति है, तो पीक मानसून सीजन में स्थिति और भी बदहाल होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में कल से दो दिन नहीं आएगा पानी, भर कर रख लें बाल्टियां, इन इलाकों में सप्लाई रहेगी बंद

गलती पाए जाने पर अधिकारियों पर होगी कार्रवाई:डीएम अभिषेक रुहेला ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद अगर जल संस्थान की गलती पाई जाती है, तो विभागीय अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल संबंधित मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:श्रीनगर में आग उगलती गर्मी के बीच लोगों में गुस्से का उबाल, पेयजल को लेकर किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details