उत्तरकाशी: मार्च का महीना शुरू होने के बाद भी हर्षिल घाटी में बर्फबारी रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिसके कारण लोगों का सामान्य जीवन अभी भी पटरी पर नहीं लौट पाया है. घाटी के 8 से ज्यादा गांव में जलापूर्ति को लेकर काफी परेशानी हो रही है. साथ ही जसपुर मोटर मार्ग भी बर्फबारी के चलते बंद पड़ा हुआ है. बर्फबारी के चलते लोगों को होने वाली परेशानी को जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम हर्षिल घाटी पहुंची.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 3 महीने से हर्षिल घाटी सहित आसपास के गांव में पानी की आपूर्ति बंद पड़ी हुई है, हालांकि गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही जारी है. वहीं, सुक्की से लेकर धराली तक आवाजाही किसी जंग लड़ने से कम नहीं है, जिसके बाद प्रशासन के दावों की हकीकत खुल कर सामने आई है. साथ ही रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी के कारण हर्षिल घाटी में लोगों को राहत मिलने में थोड़ा समय लग सकता है.