पुरोला: मोरी तहसील के खेड़ा घाटी के रूपिन नदी में बना पैदल पुल क्षतिग्रस्त हो गया, जिस कारण जिला मुख्यालय से 5 गांवों का सम्पर्क कट गया. गांव का संपर्क कट जाने के कारण लोग अपने निजी कामों के लिए नदी को डंडे के सहारे पार कर रहे हैं. वहीं, इस उफनाती रूपिन नदी के बहाव में एक महिला बहने से बाल बाल बच गई.
रूपिन नदी पर बना एक मात्र पुल लिवाड़ी, फिताड़ी, राला, कास्ला, रेक्चा जैसे गांव को जोड़ता है. इस पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया. वहीं, लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी का गुजर करने के लिए इस नदी को पार करना पड़ता है. जिसके लिए ग्रामीण एक डंडे का सहारा लेते है.