उत्तरकाशी: पंचकोसी वारुणी यात्रा पड़ाव पर स्थित विभिन्न मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए सज गए हैं. आज एक दिवसीय पंचकोसी यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं के उमड़ने की उम्मीद है. यात्रा पड़ावों पर पड़ने वाले गांव में ग्रामीणों एवं मंदिर के पुजारियों ने यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पंचकोसी वारुणी यात्रा एक दिन की होती है, जो वरुणा एवं भागीरथी के संगम बड़ेथी से शुरू होती है.
यहां से सुबह गंगा स्नान करने के बाद भक्त पद यात्रा के लिए निकल पड़ते हैं. करीब 15 किमी लंबी इस पद यात्रा के पथ पर श्रद्धालु बड़ेथी संगम स्थित वरुणेश्वर, बसूंगा में अखंडेश्वर, साल्ड में जगरनाथ एवं अष्टभुजा दुर्गा, ज्ञाणजा में ज्ञानेश्वर एवं व्यास कुंड, वरुणावत शीर्ष पर शिखेरश्वर, विमलेश्वर महादेव, संग्राली में कंडार देवता, पाटा में नरर्वेदश्वर मंदिर के दर्शन के बाद गंगोरी पहुंचते हैं. असी गंगा और भागीरथी में स्नान के बाद विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करते हैं और जलाभिषेक के साथ यात्रा का समापन होता है. संग्राली गांव की महिला मंगल दल अध्यक्ष सरवेश्वरी नौटियाल ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए चौलाई के लड्डू का भोग तैयार किया जा रहा है. जिसमें गांव की महिलाएं सहयोग कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:VIDEO: बीच सड़क पर 'पापा की परियों' का गदर! लड़कियों के गुटों में हुई 'गैंगवार'