पुरोलाः रवांई क्षेत्र को जिला बनाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. इसी कड़ी में रवांई जिला संघर्ष समिति ने पुरोला को पृथक जिला बनाने की मांग को लेकर तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने जल्द जिला बनाने की मांग को लेकर ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस-प्रर्दशन निकाला. साथ ही उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा.
रवांई जिला संघर्ष समिति के बैनर तले युवाओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ प्रदर्शन कर तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. इससे पहले एक होटल में आयोजित सर्वदलीय बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विकट भौगोलिक परिस्थिति वाले रवांई क्षेत्र के नौगांव, पुरोला और मोरी ब्लॉक की जनता वर्षों से अलग जिला बनाने की मांग कर रही है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि अब लोगों ने जिला गठन को लेकर आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है.