उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यमुनोत्री हाईवे निर्माण कार्य लोगों के लिए बना सिरदर्द, करना पड़ रहा घंटों इंतजार

चारधाम सड़क परियोजना के तहत यमुनोत्री हाईवे पर इन दिनों चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है. इस कारण आठ घंटे बाद भी हाईवे नहीं खुल पा रहा है. जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Uttarkashi
यमुनोत्री हाईवे निर्माण कार्य

By

Published : Apr 5, 2022, 10:21 AM IST

उत्तरकाशी:चारधाम सड़क परियोजना के तहत यमुनोत्री हाईवे पर इन दिनों चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है. प्रशासन ने निर्माण एजेंसी को हाईवे को पांच घंटे आवाजाही के लिए बंद करने के आदेश दिये हैं. वहीं आठ घंटे बाद भी हाईवे नहीं खुल पा रहा है. इस कारण ओजरी व गीठ पट्टी के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, एनएच के अधिशासी अभियंता राजेश पंत का कहना है कि कटिंग का मलबा हटाने के निर्देश दिए गए हैं. मलबा हटते ही आवाजाही बहाल हो जाएगी.

आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए चौड़ीकरण कार्य को तेज गति से पूरा करने के लिए खनेड़ा किसाला के पास प्रशासन ने 12 अप्रैल तक हर दिन सुबह दस से अपराह्न तीन बजे तक आवाजाही पूरी तरह से बंद रखने का आदेश दिये हैं. लेकिन सोमवार को साढ़े पांच बजे बाद भी आवाजाही न खुलने के कारण गीठ व ओजरी पट्टी के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

पढ़ें-निजी अस्पतालों की योजनाओं में नहीं चलेगी मनमानी, सूचीबद्धता के लिए ये माननी होंगी शर्तें

कई ग्रामीण अपने छोटे बच्चों के साथ हाईवे खुलने का इंतजार करते रहे. ग्रामीण प्यारे लाल उनियाल, संदीप सिंह, महावीर, अजय, विनोद, बर्फिया आदि ने निर्माण एजेंसी पर प्रशासन की आड़ में जनता को परेशान करने का आरोप लगाया है. वहीं शाम तक भी हाईवे आवाजाही के लिए नहीं खुल पाया था. इधर, एनएच के अधिशासी अभियंता राजेश पंत का कहना है कि कटिंग का मलबा हटाने के निर्देश दिए गए हैं. मलबा हटते ही आवाजाही बहाल हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details