उत्तरकाशी: चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरणविदों की याचिका पर गंगोत्री हाईवे पर सड़क की चौड़ाई 7 मीटर से घटा कर 5.5 मीटर करने का फैसला सुनाया. इस कारण अब स्थानीय लोगों का गुस्सा पर्यावरणविदों के खिलाफ फूट रहा है. जिला होटल एसोसिएशन के विरोध के बाद अब प्रधान संगठन सहित अन्य स्थानीय लोगों ने भी पर्यावरणविदों के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है.
कोर्ट में याचिका डालने वाले पर्यावरणविदों के खिलाफ जहां पहले जिला होटल एसोसिएशन ने विरोध शुरू किया वहीं, अब प्रधान संगठन ने भी पर्यावरणविदों का विरोध किया है. प्रधान संगठन ने विकासखण्ड भटवाड़ी मुख्यालय में स्थानीय लोगों और पूर्व जनप्रतिनिधियों के साथ अदालत में ऑल वेदर रोड की चौड़ाई घटाने के संबंध में याचिका डालने वाले लोगों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.