उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोत्री हाईवे की चौड़ाई कम होने से प्रधान संगठन भी पर्यावरणविदों से नाराज - उत्तरकाशी अपडेट समाचार

पर्यावरणविदों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने गंगोत्री हाईवे पर सड़क की चौड़ाई 7 मीटर से घटाकर 5.5 मीटर करने का फैसला सुनाया. इससे प्रधान संगठन और स्थानीय लोग पर्यावरणविदों से नाराज हो गए हैं.

uttarkashi
पर्यावरणविदों के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

By

Published : Sep 15, 2020, 7:09 AM IST

उत्तरकाशी: चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरणविदों की याचिका पर गंगोत्री हाईवे पर सड़क की चौड़ाई 7 मीटर से घटा कर 5.5 मीटर करने का फैसला सुनाया. इस कारण अब स्थानीय लोगों का गुस्सा पर्यावरणविदों के खिलाफ फूट रहा है. जिला होटल एसोसिएशन के विरोध के बाद अब प्रधान संगठन सहित अन्य स्थानीय लोगों ने भी पर्यावरणविदों के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है.

पर्यावरणविदों के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

कोर्ट में याचिका डालने वाले पर्यावरणविदों के खिलाफ जहां पहले जिला होटल एसोसिएशन ने विरोध शुरू किया वहीं, अब प्रधान संगठन ने भी पर्यावरणविदों का विरोध किया है. प्रधान संगठन ने विकासखण्ड भटवाड़ी मुख्यालय में स्थानीय लोगों और पूर्व जनप्रतिनिधियों के साथ अदालत में ऑल वेदर रोड की चौड़ाई घटाने के संबंध में याचिका डालने वाले लोगों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें:ऑल वेदर सड़क पर 'सुप्रीम' फैसले पर लोगों में नाराजगी, सरकार से पुनर्विचार याचिका की मांग

प्रधान संगठन का कहना है कि आज जब ऑल वेदर रोड के चौड़ीकरण से पहाड़ के लोग विकास से जुड़ रहे थे तो उसे भी रोकने की कोशिश की जा रही है. पहले भी जनपद में जल विद्युत परियोजनाओं को रोककर विकास को अवरुद्ध किया गया था. वहीं, अब दोबारा जिले के विकास को रोका जा रहा है, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details