उत्तरकाशी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोरोन काल में सरकार पूरी तरह से पिंजरे में कैद है. कोई भी बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर रहा है. आज प्रदेश की जनता कोरोना काल में सड़कों पर परेशान है, उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. इसलिए कांग्रेस सड़कों पर आकर आम जनता की लड़ाई लड़ रही है.
सोमवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह उत्तरकाशी पहुंचे. जहां पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण और जिलाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार सहित विश्वनाथ चौक से हनुमान चौक तक महंगाई और अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर रैली निकाली.
उत्तरकाशी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पढ़ें-सचिवालय में कंप्यूटर ऑपरेटर निकला कोरोना संक्रमित
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी इस मौके पर सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा देहरादून में भी कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन और धरना दिया. जहां प्रदेश सरकार ने उन पर मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने कहा कांग्रेस मुकदमों से डरने वाली नहीं है. वे लगातार आम जनता के मुद्दों को उठाते रहेंगे.
पढ़ें-हरिद्वार का नीलेश्वर महादेव मंदिर, जहां भगवान शिव ने किया तांडव
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना काल में रोजगार की बात हो रही है, लेकिन स्थानीय युवाओं को उसकी कठिन प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है. वहीं प्रीतम सिंह ने कहा कि अब प्रदेश की भाजपा सरकार की विदाई का समय आ गया है. उन्होंने कहा भाजपा सरकार प्रदेश की भोली भाली जनता को ठगने का काम कर रही है.