उत्तरकाशीः ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत लगातार आपदा प्रभावितों की समस्याओं को प्रमुखता से दिखा रहा है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय पटवारी और आपदा प्रबंधन विभाग के मास्टर ट्रेनर नुकसान का आकलन करने घटनास्थल पर पहुंचे तो वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग की QRT टीम और SDRF निराकोट पहुंची. जहां टीम ने क्षतिग्रस्त जगहों पर वैकल्पिक मार्ग तैयार कर एक परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
बता दें कि बीते 18 जुलाई की रात निराकोट, मांडो, कंकराड़ी और सिरोर गांव में आई भीषण आपदाके 24 घंटे बीत जाने के बाद भी क्षेत्रीय पटवारी तक ग्रामीणों की सुध लेने नहीं पहुंचा था. ग्राम प्रधान जितेंद्र गुसाईं ने ईटीवी भारत से इस समस्या को साझा किया और सोमवार को ईटीवी भारत ने निराकोट के आपदा प्रभावितों की समस्या को प्रमुखता से उठाया.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी आपदा: 24 घंटे बाद भी पटवारी तक गांव में नहीं पहुंचा, DM को 2 किमी पहुंचने में 12 घंटे लगे
खबर दिखाए जाने के बाद मंगलवार करीब सुबह 36 घंटे बाद जोशियाड़ा पटवारी और आपदा प्रबंधन विभाग के मास्टर ट्रेनर मस्तान भंडारी आपदा प्रभावित गांव निराकोट पहुंचे. जहां पर उन्होंने आपदा के नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही नुकसान और आवश्यकताओं की रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी.