उत्तरकाशी: बीते दो दिन से जनपद में हुई लगातार बारिश के कारण बुधवार दिन में पिपलमंडी-चिन्यालीसौड़-बड़ेथी बाईपास में सुरक्षा दीवार का 30 मीटर हिस्सा भरभराकर गिर गया. जिसके कारण चिन्यालीसौड़ के वॉर्ड नम्बर 7 धनपुर के ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. ग्रामीणों ने BRO के कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए.
इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क खोलने आए बीआरओ की मशीनरी को रोक दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम सहित बीआरओ के कमांडर के आश्वास पर ग्रामीणों ने बंद पड़े बाईपास को खोलने दिया. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की सुरक्षा दीवार गिरने के कारण उनकी सिंचित खेती को नुकसान हुआ है. साथ ही अभी तक ग्रामीणों के पुराने रास्ते भी नहीं बन पाए हैं.