उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKSSSC paper leak: हाकम सिंह का सांकरी रिजॉर्ट तोड़ने के लिए नहीं मिल रही JCB, डीएम से मांगी मदद - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

जेल में बंद यूकेएसएसएससी पेपर लीक (UKSSSC paper leak) के बड़े खिलाड़ी हाकम सिंह का सांकरी स्थित रिजॉर्ट तोड़ने (Hakam Singh illegal resort) की तैयारी गोविंद वन्य जीव विहार पार्क (Govind Pashu Vihar National Park) प्रशासन ने पूरी कर ली है. लेकिन पार्क प्रशासन की समस्या ये है कि मोरी से लेकर पुरोला तक कोई भी जेसीबी मालिक हाकम सिंह का रिजॉर्ट तोड़ने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में पार्क प्रशासन ने डीएम से मदद की गुहार लगाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 27, 2022, 5:05 PM IST

उत्तरकाशी: यूकेएसएसएससी पेपर लीक (UKSSSC paper leak) के आरोपी हाकम सिंह का सांकरी स्थित रिजॉर्ट अवैध घोषित कर दिया गया (Hakam Singh illegal resort) था. गोविंद वन्य जीव विहार पार्क प्रशासन (Govind Pashu Vihar National Park) ने रिजॉर्ट के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की तैयारी पूरी कर ली है, लेकिन समस्या ये है कि गोविंद वन्य जीव विहार पार्क प्रशासन को बुलडोजर ही नहीं मिल रहा है. मोरी से लेकर पुरोला तक कोई भी जेसीबी मालिक हाकम सिंह का रिजॉर्ट तोड़ने के लिए तैयार नहीं है.

गोविंद वन्य जीव विहार पार्क प्रशासन ने हाकम सिंह के सांकरी रिजॉर्ट पर नोटिस चस्पा किया था. वहीं हाकम सिंह के परिजन व अधिवक्ता की तमाम दलीलें भी सुनी गई थी, लेकिन प्रशासन को उनके पास से कोई भी ऐसा प्रमाण पत्र नहीं मिला, जिससे आधार पर हाकम सिंह के सांकरी रिजॉर्ट को वैध घोषित किया जा सके. जिसके बाद पार्क प्रशासन ने अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के लिए बुल्डोजर ढूंढा, लेकिन मोरी से लेकर पुरोला तक कोई भी जेसीबी मालिक तैयार नहीं हुआ. जिस पर अब पार्क प्रशासन ने डीएम उत्तरकाशी को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए सहयोग करने और बुल्डोजर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.
पढ़ें-नकल माफिया हाकम सिंह के अवैध रिजॉर्ट पर आज चलेगा बुलडोजर, अवैध संपत्ति होगी जब्त

सोमवार को सांकरी रेंज कार्यालय में गोविन्द वन्य जीव विहार के अधिकारियों ने हाकम सिंह द्वारा अतिक्रमण की गई विभाग की जमीन पर सुनवाई की. हाकम सिंह रावत के भाई हरीश व उनके अधिवक्ता ने अपना पक्ष रखा. इस दौरान उनसे कब्जा की गई 0.907 भूमि के जरूरी कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन सुनवाई के दौरान उपस्थित हाकम सिंह के वकील व उनके परिजन उपरोक्त भूमि के स्वामित्व वाले कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाए. पार्क प्रशासन ने इस पर सुनवाई करते हुए विभाग की 0.907 हेक्टेयर भूमि पर किए गए अतिक्रमण व 130 सेब के बगीचे को वाइल्ड लाइफ सेक्शन 34 के तहत अवैध मनाते हुए बेदखली के आदेश जारी कर दिए हैं. साथ ही उन्हें नोटिस तामील करने के लिए दे दिए हैं.

वहीं पार्क उपनिदेशक डीपी बलूनी ने बताया कि भूमि पर अतिक्रमण हटाने को यहां कोई अपनी जेसीबी देने के लिए तैयार नहीं है. इस संबंध में जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है. उपनिदेशक ने बताया कि विभागीय जेसीबी मिलते ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details