उत्तरकाशी: यूकेएसएसएससी पेपर लीक (UKSSSC paper leak) के आरोपी हाकम सिंह का सांकरी स्थित रिजॉर्ट अवैध घोषित कर दिया गया (Hakam Singh illegal resort) था. गोविंद वन्य जीव विहार पार्क प्रशासन (Govind Pashu Vihar National Park) ने रिजॉर्ट के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की तैयारी पूरी कर ली है, लेकिन समस्या ये है कि गोविंद वन्य जीव विहार पार्क प्रशासन को बुलडोजर ही नहीं मिल रहा है. मोरी से लेकर पुरोला तक कोई भी जेसीबी मालिक हाकम सिंह का रिजॉर्ट तोड़ने के लिए तैयार नहीं है.
गोविंद वन्य जीव विहार पार्क प्रशासन ने हाकम सिंह के सांकरी रिजॉर्ट पर नोटिस चस्पा किया था. वहीं हाकम सिंह के परिजन व अधिवक्ता की तमाम दलीलें भी सुनी गई थी, लेकिन प्रशासन को उनके पास से कोई भी ऐसा प्रमाण पत्र नहीं मिला, जिससे आधार पर हाकम सिंह के सांकरी रिजॉर्ट को वैध घोषित किया जा सके. जिसके बाद पार्क प्रशासन ने अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के लिए बुल्डोजर ढूंढा, लेकिन मोरी से लेकर पुरोला तक कोई भी जेसीबी मालिक तैयार नहीं हुआ. जिस पर अब पार्क प्रशासन ने डीएम उत्तरकाशी को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए सहयोग करने और बुल्डोजर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.
पढ़ें-नकल माफिया हाकम सिंह के अवैध रिजॉर्ट पर आज चलेगा बुलडोजर, अवैध संपत्ति होगी जब्त