उत्तरकाशीःदिवाली अवकाश समाप्त होने के बाद भी उच्च प्राथमिक विद्यालय जेमर (upper primary school jamer) का ताला नहीं खुला पाया है. शिक्षकों के स्कूल नहीं पहुंचने से अर्द्धवार्षिक परीक्षा देने पहुंच छात्रों को बैरंग लौटना पड़ा. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ (Parents lock the school) दिया. शिक्षा विभाग का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी. जांच में सत्यता पाए जाने पर संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
उत्तरकाशी के यमुनोत्री विधानसभा में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय जेमर में कक्षा 6 से 8 तक 20 छात्र अध्ययनरत हैं. विद्यालय में 22 से 27 अक्टूबर तक दिवाली की छुट्टी थी. लेकिन शिक्षक छुट्टी समाप्त होने के बाद भी स्कूल नहीं पहुंचे. शनिवार को जब छात्र अंग्रेजी का पेपर देने विद्यालय पहुंचे तो वहां ताला लटका था. काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब कोई शिक्षक नहीं पहुंचा लो छात्र वापस लौट गए. छात्रों के बैरंग लौटने से आक्रोशित अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर मुख्य गेट पर ताला जड़ (Locked in upper primary school jamer) दिया.