उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुरोला: इस ग्राम पंचायत में 16 वोटर करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

पंचायत चुनाव में मतदान के लिए अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपना पूरा दमखम झोंक दिया है. वहीं, विकासखंड पुरोला में ग्राम पंचायत स्यालुक में 16 वोटर ही वार्ड सदस्य के भाग्य का फैसला करेंगे.

16 वोटर करेंगे प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला

By

Published : Oct 3, 2019, 8:52 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 9:31 PM IST

पुरोलाः पंचायत चुनाव में मतदान के लिए अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपना पूरा दमखम झोंक दिया है. वहीं, विकासखंड पुरोला में ग्राम पंचायत स्यालुक में 16 वोटर ही वार्ड सदस्य के भाग्य का फैसला करेंगे.

16 वोटर करेंगे प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला

बता दें विकासखंड में 12 ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जहां वार्ड सदस्यों का कोरम पूरा न होने पर ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले पायेंगें. जबकि, कुछ ग्राम पंचायतें ऐसी भी हैं जहां से ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इनमें से एक मात्र स्यालुक ग्राम पंचायत में वार्ड सदस्य का चुनाव हो रहा है जहां मात्र 16 ही वोटर हैं.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड: बापू की 150वीं जयंती पर 24 कैदियों को मिली 'आजादी'

वहीं, विकासखंड के 43 ग्राम पंचायतों में कुल 113 वार्ड सदस्य हैं. इनमें केवल 161 वार्ड सदस्यों का ही नामांकन हुआ है. वहीं, स्यालुक ग्राम पंचायत के वार्ड नं. 1 यहां मात्र 16 वोटर हैं. इस वार्ड से नरेश चंद व प्रवीण लाल के बीच टक्कर होगी.

Last Updated : Oct 3, 2019, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details