उत्तरकाशी: जिला अस्पताल उत्तरकाशी में अक्सर मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ता था. कही बार तो तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि जल्द ही जिला अस्पताल उत्तरकाशी में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू होने वाला है. जिसका लगभन 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.
ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगने के बाद हर वार्ड में बेड पर ही ऑक्सीजन मिलेगी. इसके साथ ही जिला अस्पताल में अब 15 बेड का आईसीयू भी तैयार किया जा रहा है. ताकि कोरोना के मरीजों को यही पर सभी सुविधा मिल सके और गंभीर हालत में उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर न किया जाए. इसके अलावा महिला अस्पताल में भी सेंटर ऑक्सीजन पाइप लाइन हर वार्ड तक पहुंचाई जाएगी. बता दें कि सीमान्त जनपद उत्तरकाशी का जिला अस्पताल टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र और चारधाम यात्रा के साथ सामरिक दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है.