उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, 15 बेड का ICU भी बनाया जाएगा

जिला अस्पताल उत्तरकाशी में वैसे तो सभी सुविधाएं मौजूद है, लेकिन मरीजों को ऑक्सीजन केवल सिलेंडर से ही दी जाती थी. इसे देखते हुए अस्पताल में ही ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाए जाने की योजना तैयारी की गई थी, जिसका लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.

Uttarkashi
जिला अस्पताल उत्तरकाशी

By

Published : Nov 13, 2020, 4:49 PM IST

उत्तरकाशी: जिला अस्पताल उत्तरकाशी में अक्सर मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ता था. कही बार तो तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि जल्द ही जिला अस्पताल उत्तरकाशी में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू होने वाला है. जिसका लगभन 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.

जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट.

ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगने के बाद हर वार्ड में बेड पर ही ऑक्सीजन मिलेगी. इसके साथ ही जिला अस्पताल में अब 15 बेड का आईसीयू भी तैयार किया जा रहा है. ताकि कोरोना के मरीजों को यही पर सभी सुविधा मिल सके और गंभीर हालत में उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर न किया जाए. इसके अलावा महिला अस्पताल में भी सेंटर ऑक्सीजन पाइप लाइन हर वार्ड तक पहुंचाई जाएगी. बता दें कि सीमान्त जनपद उत्तरकाशी का जिला अस्पताल टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र और चारधाम यात्रा के साथ सामरिक दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है.

पढ़ें-UPCL में जल्द होगी 105 पदों पर भर्ती, रिटन टेस्ट के आधार पर होगा सलेक्शन

उत्तरकाशी जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसडी सकलानी ने कहा कि ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू होने बाद किसी भी स्थिति में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. जिला अस्पताल में पहले ही 10 बेड का आईसीयू वार्ड गया था, लेकिन अब कोरोना को लिहाज से 15 बेड का अतिरिक्त आईसीयू वार्ड बनाया जाएगा. जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं होंगी. ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट इन आईसीयू के लिए संजीवनी का कार्य करेगा. साथ ही इससे जिला अस्पताल के रेफर केसों में भी कमी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details